एलएलबी छात्रों के ऊपर हुए लाठी चार्ज को लेकर भाकियू भानू गुट ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फ़तेहपुर-बाराबंकी। विगत दिनों रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के एलएलबी छात्रों पर पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए जमकर लाठियां भांजी थी। जिसको लेकर मंगलवार को भाकियू भानू गुट के तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह के नेतृत्व में एक सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सम्बोधित एसडीएम को सौंपा गया।

मालूम हो एलएलबी छात्रों पर पुलिस द्वारा जबरन लाठीचार्ज मामले तूल पकड़ लिया है। जिसको लेकर भाकियू भानू गुट के तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह ने छात्रों के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है। एसडीएम को दिये गये ज्ञापन में मुख्य मांग यह रखी है कि तहसील नवाबगंज क्षेत्र में स्थित रामस्वरुप यूनिवर्सिटी में जो विधि प्रकोष्ठ के छात्रों के ऊपर पुलिस व यूनिवर्सिटी प्रबन्धन की मिलीभगत से लाठीचार्ज किया गया है, उसकी भाकियू भानू गुट घोर भर्त्सना करता है।

ज्ञापन में सवाल उठाया गया कि जब एलएलबी का पाठ्यक्रम ही नहीं है तो छात्रों का दाखिला लेकर क्यों उनके भविष्य से खिलवाड़ किया गया। शांति पूर्वक विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज का आदेश किसने दिया, इसकी जांच होनी चाहिए। पुलिस ने छात्रों को बेरहमी से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जो शर्मनाक है।

गौरतलब है पुलिस ने इससे पहले भी तहसील रामनगर में यूरिया मांग रहे किसानों पर हिंसक लाठीचार्ज किया था। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर एक सप्ताह में पीड़ित छात्रों को न्याय नहीं मिला और जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो भाकियू भानू जिलेभर में उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष हंसराज वर्मा, अर्जुन विश्कर्मा, प्रदीप वर्मा, करुणा शंकर वर्मा, शुजल चौहान, जितेंद्र वर्मा, रमेश सिंह, विनय रावत, उदय सिंह, लाल जी गौतम समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।