नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जब से देश मे दस्तक दी है तब से लोगों में इसको लेकर डर बैठ गया है, वे भी समझ गए है कि यह पहले के मुकाबले अधिक खतरनाक है। हर दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू तो कही नाईट कर्फ्यू लगाया गया है।
खुद ही कर लिया 10 दिन का लॉकडाउन
ऐसे में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए गुजरात के वलसाड में लोगों मे खुद ही 10 दिन का लॉकडाउन कर लिया है। यहां व्यापारियों और दुकानदारों के संगठन ने जिला कलैक्टर आर आर रावल और बीजेपी विधायक भरत पटेल के साथ बैठक में इस लॉकडाउन का फैसला किया।
जिले ने सोमवार को 71 नए मामले आए सामने
जिले ने सोमवार को 71 नए कोरोना मामले सामने आए। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 2,101 हो गई है। वहीं छह लोगों की मौत भी हुई है। सरकारी और निजी अस्पतालों में 416 मरीजों का इलाज चल रहा है।
आवश्यक सामान बेचने वाले दुकानों को किया बंद
रविवार को वलसाड में इस 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद, बड़ी संख्या में लोगों ने आवश्यक सामान बेचने वाले दुकानों को बंद कर दिया। कस्बे में मॉल और मेगा-स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। सब्जी मंडियों में भी सोमवार को भीड़ रही।