अयोध्या में आज राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ और इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमल नाथ ने अपने निवास पर राम दरबार का आयोजन किया.
भोपाल: अयोध्या में आज राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ और इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने अपने निवास पर राम दरबार का आयोजन किया.
इस मौके पर कमलनाथ ने कहा, ‘आज देश में ऐतिहासिक दिन है. हर भारतीय चाहता था कि राम मंदिर का निर्माण शुरू हो. राजीव गांधी ने साल 1985 में सबसे पहली बार ताले खुलवाए. उन्होंने साल 1989 में कहा कि राम राज्य आएगा और राम मंदिर बनना चाहिए.’
नाव पलटने से पांच की मौत
बता दें कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए बुधवार को पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखी. भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपना संबोधन जय सिया राम के नारे के साथ शुरू किया. पीएम मोदी ने पूरे विश्व के रामभक्तों को कोटि-कोटि बधाई दी.
गैर संबंध में पकड़ा गया पति, गांव वालों ने की जमकर धुनाई
पीएम मोदी ने कहा, ‘ये मेरा सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया. मैं इसके लिए हृदय पूर्वक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं.
बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा. टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है. पूरा देश रोमांचित है, हर मन दीपमय है. सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है.’