
रामनगर (बाराबंकी)। सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ रामनगर के अध्यक्ष रामशरण पाठक, संजय तिवारी तथा हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत बाबा बलराम दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। दंगल शुरू होते ही मैदान दर्शकों से खचाखच भर गया और पहली ही कुश्ती में नेपाल के दिग्गज पहलवान लकी थापा ने दर्शकों का जोश दुगुना कर दिया। उन्होंने सूरज पहलवान को कड़े मुकाबले में चारों खाने चित कर विजयी बढ़त बनाई।
दूसरी कुश्ती मुल्तानी उन्नाव और मोनू दिल्ली के बीच हुई जो बराबरी पर छूटी। तीसरे मुकाबले में मोहम्मद परवेज सहारनपुर ने धर्मेंद्र गोरखपुर को मात दी। वहीं चौथी कुश्ती में मोनू दिल्ली ने गट्टू बस्ती पर जीत हासिल की। पाँचवें मुकाबले ने रोमांच चरम पर पहुँचा दिया, जिसमें सोनू राजस्थान को मोहम्मद भूरा जम्मू–कश्मीर ने शानदार दांव-पेंच से चारों खाने चित कर दिया।
छठवें मुकाबले में साधु पहलवान बस्ती और मुल्तानी उन्नाव के बीच जमकर दांव लगे, जिसमें मुल्तानी ने विजय दर्ज की। सातवीं कुश्ती नंदिनी नगर अयोध्या के अनिल के नाम रही, हालांकि यह मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। आठवीं कुश्ती अरुण पहलवान आगरा और नवाज़ अली पंजाब के बीच खेली गई, जो बराबरी पर रही और दोनों पहलवानों की तकनीक ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
दंगल के दौरान भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और सुरक्षा व्यवस्था पूरे समय चाक-चौबंद रही। आयोजन में पहुंचे पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी का दंगल संयोजक मंडल ने 21 किलो की विशाल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। पूर्व विधायक ने सबसे बड़ी नवमी कुश्ती जल्लाद पहलवान और थापा के बीच कराई, जो कड़े संघर्ष के बाद बराबरी पर छूटी। इस रोमांचक मुकाबले का फाइनल दूसरे दिन के लिए तय किया गया है।
मंच पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/मेला सचिव गूंजिता अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश, लेखपाल गुरशरण व संतोष, पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी, प्रधान बृजेश शर्मा, प्रखर अवस्थी, विकास सिंह, रवि पांडे, सोनू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
लोधेश्वर महादेवा महोत्सव का यह दंगल—परंपरा, उत्साह और ग्रामीण खेल संस्कृति की अनूठी मिसाल—दूसरे दिन के फाइनल मुकाबले से और भी अधिक रोमांचक होने जा रहा है।