
📍रामनगर, बाराबंकी।
सावन माह में लगने वाले लोधेश्वर महादेवा सावनी मेले को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को एसडीएम विवेक शील यादव की अगुवाई में तहसील स्तरीय अधिकारियों की टीम ने मंदिर परिसर सहित पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
सीओ गरिमा पंत, तहसीलदार विपुल सिंह, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, बीडीओ जितेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारी तथा संबंधित लेखपालों ने मेला क्षेत्र में घूम-घूमकर प्रमुख स्थलों को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।
👣 यहां-यहां की गई व्यवस्था की समीक्षा:
मंदिर के प्रवेश और निकासी द्वार,
बैरीकेटिंग स्थल,
पार्किंग क्षेत्र,
अभरण तालाब,
पुरानी बाग,
पुलिस चौकी,
मंदिर प्रांगण,
और बोहनिया तालाब की सफाई व्यवस्था।
निरीक्षण के दौरान महादेवा में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही नाली की धीमी प्रगति पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई और बल्लिया गड़नी के पास जल्द पटरी निर्माण के निर्देश दिए।
बीडीओ रामनगर द्वारा पहले से बोहनिया तालाब और ऑडिटोरियम की सफाई कराए जाने पर एसडीएम ने उनकी तारीफ की।
📞 सभी विभागों को दिए गए त्वरित कार्य के निर्देश
एसडीएम ने मौके से ही संबंधित विभागों को फोन कर जिन कार्यों की जिम्मेदारी तय की गई है, उन्हें जल्द पूरा करने और मेला शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
ग्राम प्रधान को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि —
मेला शुरू होने से पूर्व मंदिर परिसर और पूरे मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए,
टूटी हुई नालियों के ढक्कनों की मरम्मत कराई जाए,
और शौचालयों की समय से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।