“सावन मेले की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा, लोधेश्वर महादेवा में साफ-सफाई व सुरक्षा पर दिए सख्त निर्देश”

लोधेश्वर महादेवा में साफ-सफाई व सुरक्षा पर दिए सख्त निर्देश

📍 रामनगर (बाराबंकी), 08 जुलाई।
सावन मास में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेवा मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर, अभरण सरोवर, पेयजल, बिजली, लाइटिंग, बैरिकेडिंग व साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मेला 11 जुलाई से आरंभ हो रहा है, इसलिए सभी कार्य तय समय से पहले पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। श्री त्रिपाठी ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे, महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी, नगर पंचायत ईओ अशोक कुमार खरवार, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार, बाढ़ खंड अधिकारी शशिकांत सिंह, PWD से अजीत पटेल, CMO डॉ. अवधेश कुमार यादव, एसडीएम विवेकशील यादव, BDO जितेंद्र कुमार, एडीओ पंचायत अभय शुक्ला, डॉ. लवभूषण गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज पांडे, खाद्य अधिकारी भगवती प्रसाद, लेखपाल नूर मोहम्मद, चंदन रावत, गुरशरण समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया।