
बाराबंकी, 12 जुलाई।
लोधेश्वर महादेवा श्रावण मेला के सुचारु आयोजन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को रामनगर स्थित महादेवा ऑडिटोरियम में ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने की।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें। मेला क्षेत्र में संकेतक और सीसीटीवी कैमरों की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। विद्युत विभाग को सतर्क रहने और किसी भी संभावित दुर्घटना से बचाव के निर्देश दिए गए। साथ ही तालाब की नियमित सफाई एवं स्नान के लिए जलस्तर बनाए रखने पर जोर दिया गया।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारी समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहें। मंदिर परिसर, पार्किंग स्थलों और मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। मंदिर के गर्भगृह में दो-दो घंटे की ड्यूटी तय की गई है, वहीं चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा।
अभेद सुरक्षा व्यवस्था, जोन व सेक्टर में बंटा मेला क्षेत्र
एडिशनल एसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मेला क्षेत्र को चार जोन और नौ सेक्टरों में विभाजित किया गया है। कुल 1100 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सात स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है और वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करने के निर्देश हैं।
महिला उप निरीक्षकों की भी विशेष तैनाती की गई है, जो महिला श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की सहायता करेंगी। केसरीपुर से मंदिर तक विशेष ड्यूटी लगाई गई है। सावन के सोमवारों को मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सावन के चारों सोमवारों को अधिकारी-कर्मचारी समय से ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहें और पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करें।