लोधेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धा का महासागर, दो लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

रामनगर (बाराबंकी)। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का पूजन-अर्चन व जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की।

रविवार शाम से ही लखनऊ, कानपुर, झांसी, उरई, जालौन, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच सहित प्रदेश भर से श्रद्धालु महादेवा पहुंचने लगे थे। कोई दोपहिया-चौपहिया वाहनों से तो कोई ट्रेन द्वारा बुढ़वल स्टेशन तक पहुंच कर पैदल यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचा। हजारों श्रद्धालु भगवा वस्त्र धारण कर कांवड़ यात्रा करते हुए महादेवा में दर्शन के लिए पहुंचे।

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अर्धरात्रि से ही मंदिर के पट खोल दिए। सुबह होते-होते जालीदार बैरिकेडिंग के बीच कतारबद्ध श्रद्धालु जल, बेलपत्र, धतूरा, फूल आदि पूजन सामग्री लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने लगे। “बोल बम” के जयकारों से संपूर्ण परिसर शिवमय हो उठा।

सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम:
श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने व सुरक्षा के मद्देनज़र मेले में 6 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 10 इंस्पेक्टर, 17 थानाध्यक्ष, 116 उप निरीक्षक, 16 महिला उपनिरीक्षक, 379 सिपाही, 116 महिला सिपाही, 6 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 42 ट्रैफिक कर्मी, 30 होमगार्ड तथा एक कंपनी PAC तैनात रही।

इसके अलावा कई दर्जन CCTV कैमरों के माध्यम से मंदिर व मेला क्षेत्र की निगरानी की गई। उप जिलाधिकारी विवेकशील यादव, तहसीलदार विपुल कुमार, सीओ गरिमा पंत मेले में कैंप कर स्थिति की निगरानी करते रहे।

थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद यादव, निरीक्षक उमेश यादव व चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी सहित पुलिस बल के जवान मुस्तैदी से तैनात रहे।

रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा चाकचौबंद:
केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग व बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर RPF व GRP के जवानों ने भी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली।

अन्य शिवालयों में भी पूजन-अर्चन:
महादेवा के अलावा ग्रामीण अंचल के विभिन्न शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। श्रद्धा, सुरक्षा और शांति के साथ यह धार्मिक आयोजन देर रात तक चलता रहा।