
रामनगर (बाराबंकी), 26 अगस्त। कजरी तीज एवं हरितालिका तीज के पावन अवसर पर सोमवार से ही लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्ध शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार को दिनभर भारी भीड़ रही और अनुमानित दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का पूजन व जलाभिषेक कर मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों लखनऊ, कानपुर, झांसी, उरई, जालौन, महोबा, इटावा, मैनपुरी, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर, गोंडा और बहराइच सहित कई जिलों से श्रद्धालु सोमवार देर रात तक दुपहिया और चौपहिया वाहनों से महादेवा पहुंचते रहे। देर रात तक पूरा मेला परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अर्धरात्रि से ही मंदिर के पट खोल दिए, जिससे बैरिकेडिंग से गुजरती लंबी कतारों में लगे लोग “बम बम भोले” के जयकारों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकें।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी। डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, एसडीएम गूंजिता अग्रवाल, सीओ गरिमा पंत, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार बी.पी. तिवारी व सैयद तहजीब हैदर लगातार मौके पर डटे रहे।
थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे, इंस्पेक्टर सुभाष यादव, चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी सहित कई थानों के प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद दिखाई दिए। रुक-रुक कर हुई बारिश भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सकी और भक्त लगातार शिव दर्शन व जलाभिषेक करते रहे।