
रामनगर, बाराबंकी। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा शिव मंदिर में चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। भारी भीड़ के बीच पूरे मेला क्षेत्र में आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। श्रद्धालु विभिन्न जनपदों से दुपहिया, चौपहिया वाहनों और ट्रेनों के माध्यम से रविवार संध्या से ही मंदिर पहुंचने लगे थे।
हजारों श्रद्धालु भगवा वस्त्रों में पदयात्रा कर लंबी दूरी तय करते हुए “बम बम भोले” का जयघोष करते महादेवा पहुंचे। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अर्धरात्रि से ही मंदिर के पट खोल दिए, जिससे श्रद्धालुओं को जलाभिषेक का अवसर मिल सके।
प्रशासनिक प्रबंधन रहा मजबूत
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम अरुण कुमार सिंह ने रात में ही मेला क्षेत्र का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। जालीदार बैरिकेडिंग के बीच श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर की ओर बढ़ती रहीं। ट्रैफिक पुलिस, PAC, GRP, RPF और स्थानीय पुलिस मिलकर यातायात और भीड़ नियंत्रण में जुटी रही।
सुरक्षा के मोर्चे पर मुस्तैदी
मंदिर परिसर में सुरक्षा की कमान संभाल रहे अधिकारियों में
सीओ रामनगर गरिमा पंत,
सीओ हर्षित चौहान,
सीओ फतेहपुर जगत राम कनौजिया,
थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे,
इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह,
विजय वीर सिंह सिरोही,
महिला उप निरीक्षक शिव कांति पांडे,
महिला थाना अध्यक्ष मुन्नी सिंह
सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात थे।
श्रद्धालुओं को मिला स्वास्थ्य लाभ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर व सूरतगंज, त्रिलोकपुर आयुर्वेदिक अस्पताल के डॉक्टरों व फार्मासिस्टों की टीमों ने मंदिर परिसर में शिविर लगाकर थके व बीमार श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की।
भंडारों में बंटा श्रद्धा का प्रसाद
पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी द्वारा लगाए गए विशाल भंडारे में पूड़ी-सब्जी, छोले, चावल, खीर, बूंदी आदि का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इसी प्रकार जनपद कन्नौज की गोधनी पंचायत के प्रधान अनुज कुमार कटियार व उनके सहयोगियों द्वारा संचालित भंडारे में भी हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
महादेवा के प्रधान राजन तिवारी भी व्यवस्थाओं में जुटे रहे। देर रात तक पूजन-अर्चन और जलाभिषेक का क्रम चलता रहा।
मेला रहा शांतिपूर्ण
प्रशासन द्वारा किए गए कड़े और प्रभावी सुरक्षा प्रबंधों के चलते मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। वहीं, भारी भीड़ के चलते दुकानदारों की बिक्री अच्छी रही, जिससे वे भी खुश नजर आए।