लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में करंट से दो दुकानदारों की मौत, कई श्रद्धालु झुलसे

बाराबंकी। रामनगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पौराणिक तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से दो स्थानीय दुकानदारों की मौत हो गई और कई श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के समय मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा मंदिर के पास पुलिस चौकी के समीप उस स्थान पर हुआ जहां लाई और खाद्य सामग्री की दुकानें लगी थीं। भीड़ के बीच जैसे ही बिजली के खंभे में करंट दौड़ा, कई लोग उसकी चपेट में आ गए।

मृतकों में संजय (36 वर्ष), निवासी गोबरहा की पहचान हो गई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान की कोशिशें जारी हैं। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर तहसीलदार, प्रशासनिक अधिकारी और भारी पुलिस बल ने पहुंचकर हालात संभाले।

स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जिस खंभे में करंट आया, उसमें पहले भी करंट उतरने की शिकायतें की गई थीं, लेकिन विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की।

क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन भी दिया है।