- शिविर के तीसरे दिन 201.10 लाख की कीमत के बिके छः 1 बीएचके फ्लैट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा अवध शिल्प ग्राम में आयोजित आवास विक्रय शिविर, मध्यम व कम आय वर्ग के लोगों के घर का सपना साकार करने में मददगार साबित हो रहा है।
शिविर के दूसरे चरण के तीसरे दिन बिके 1 बीएचके के छः फ्लैट्स इस बात का प्रमाण हैं। उप आवास आयुक्त लखनऊ जोन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि आवास विक्रय शिविर के दूसरे चरण में भी फ्लैट खरीदने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
उन्होंने बताया कि शिविर के तीसरे दिन अवध विहार योजना के सरयू, गोमती, नन्दिनी एवं गंगोत्री एन्क्लेव के कुल 201.10 लाख कीमत के 6 फ्लैट बिके, जिन्हे मौके पर ही आवंटन पत्र प्रदान किया गया।
डाँ. अनिल कुमार ने बताया कि ग्राहकों की क्रय क्षमता के अनुरूप सरयू एवं गोमती एन्क्लेव के 1 बीएचके फ्लैटों की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। इसके अलावा 2 बीएचके तथा 3 बीएचके फ्लैट्स के प्रति भी ग्राहकों में विशेष रूचि दिख रही है।
बता दें कि इससे पहले शिविर के दूसरे चरण के पहले दिन मंगलवार को 2 करोड़ 23 लाख तथा दूसरे दिन बुधवार को 84.42 लाख की संपत्ति की बिक्री हुई थी।
गौरतलब है कि परिषद द्वारा वृंदावन योजना के कैलाश, अरावली, हिमालय एवं एवरेस्ट, अवध विहार योजना के मंदाकिनी, गंगोत्री, भागीरथी, नंदिनी, राप्ती, वरुणा, गोमती, सरयू, अलकनंदा तथा राजाजीपुरम के मुन्नू खेड़ा एवं बीबी खेड़ा के फ्लैट्स ‘पहले आएं एवं पहले पाएं’ योजना के तहत आकर्षक छूट के साथ बेचे जा रहे हैं।
शिविर में भी ग्राहकों को मौके पर ले जाकर फ्लैट दिखाने की भी व्यवस्था की गयी है, साथ ही बैंक ऋण के लिए एसबीआई ने स्टॉल भी लगा रखा है। शिविर का आयोजन कल तक होगा।
ये भी पढ़े:-