नई दिल्ली। लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस कंपनियों (एलपीजी) ने एक बार फिर रोज इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में तेजी से बढ़ोतरी की है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यानी जो लोग सब्सिडी के बिना सिलेंडर लेते थे अब वो लोग 25 रूपये ज्यादा में सिलेंडर खरीदेंगे। गरीबों को एक बार फिर घर चलाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
कितने रूपयों में की गई बढ़ोतरी?
दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर अब 859.5 रुपये हो गया है। जबकि इससे पहले यह 834.50 रुपये मिल रहा था। कंपनी ने इससे पहले 1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये बढ़ा दिये थे। पर अब मात्र 48 दिनों के अंदर एलपीजी ने एक बार फिर से 25 रूपए की बढ़ोतरी की है। साथ ही साथ देश के अन्य हिस्सों में भी सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
देश के अलग-अलग हिस्सों में भी सिलेंडरों की दर बढ़े
एलपीजी कंपनियों ने पूरे देश में सिलेंडर के दामों को बढ़ा दिया है । मुंबई में भी 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर का रेट अब 859.5 रुपये हो गया है, जबकि पहले यह दाम 834.50 रुपये था। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 861 रुपये से बढ़कर 886 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं। जबकि चेन्नई में आज से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 25 रूपये की बढ़ोतरी की गई है।जो सिलेंडर पहले 850.50 का था अब वही 875.50 रुपये का हो गया है। लखनऊ में एलपीजी सिलेंडर के लिए भी दामों को काफी तेजी से बढ़ाया गया है।अब एलपीजी के लिए वहां के निवासियों 897.5 रुपये का भुगतान करना होगा। तो वहीं अहमदाबाद में रसोई गैस की कीमत 866.50 हो गई है।
दूध और दही के दामों में भी बढ़ोतरी
देश में एलपीजी के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है तो वहीं देश के अलग अलग हिस्सों में खाघ पदार्थों जैसे दूध-दही के दामो में भी तेजी बढोतरी की गई जैसे मध्य प्रदेश में अमूल ने दूध और दही की कीमत बढ़ा दी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का कहना है कि ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी के चलते दूध और उससे जुड़े उत्पादों की कीमत बढ़ानी पड़ी है।