
नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर के विभिन्न 100 पार्कों में स्थापित ओपन जिम का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम झंडी पार्क, लालबाग में संपन्न हुआ। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से प्राप्त बारह करोड़ की निधि से नगर निगम के विभिन्न वार्डों के सौ पार्कों में ओपन जिम का अधिष्ठान कार्य कराया जा रहा है।

मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस उपलब्धि पर संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम लखनऊ द्वारा इतनी बड़ी संख्या में ओपन जिम की स्थापना एक बड़ा कदम है। यह प्रयास स्वस्थ, सुंदर और ग्रीन लखनऊ की परिकल्पना को साकार करने वाला है। उन्होंने लखनऊ में मेट्रो के द्वितीय फेज की शुभकामना देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में विभिन्न क्षेत्रों एवं विभिन्न परियोजनाओं पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। लखनऊ ही नहीं, पूरे प्रदेश में लगातार विकास की गाथा लिखी जा रही है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आज भारत रक्षा उत्पादन सहित अनेक क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बन रहा है। पहले सैनिकों के वस्त्र तक आयात होते थे, आज हम ब्रह्मोस मिसाइल का स्वयं उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ को स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरे स्थान से पहले स्थान पर लाने का लक्ष्य है, जिसके लिए प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा लगातार विकास के कार्य किया जा रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में लखनऊ ने न सिर्फ तीसरा स्थान प्राप्त किया बल्कि अनेक शहरों ने भी ऊंची छलांग लगाई है। उन्होंने बताया कि ब्लूमबर्ग सर्वेक्षण में गाजियाबाद को दुनिया के सबसे अच्छे 50 शहरों में स्थान मिला है जो की नगर विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का द्योतक है। मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और लखनऊ से सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में विकास के उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं।

राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत तीसरे स्थान पर है। डिजिटल ट्रांजैक्शन में हम दुनिया का 48 प्रतिशत योगदान कर रहे हैं। डिफेंस कॉरिडोर आदि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश आज नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आज हमें देश को कमजोर करने वाली विभाजनकारी शक्तियों से सतर्क रहना होगा तभी हम देश को आगे ले जा सकते हैं।
मेयर सुषमा खर्कवाल एवं फिक्की चेयरमैन नीरज सिंह ने भी लखनऊ के तीव्र विकास की चर्चा करते हुए ओपन जिम के उद्घाटन के अवसर पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नीरज सिंह ने कहा की वर्तमान में 30 ओपन जिम के अधिष्ठान का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 70 ओपन जिम का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में रिकॉर्ड संख्या में पार्कों में ओपन जिम स्थापित किए जाने की योजना है। सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश एवं लखनऊ निरंतर विकास की नई गाथा लिख रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक योगेश शुक्ला, रामचंद्र प्रधान, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त, पार्षद सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।