
आज दिनांक 01 सितंबर 2025 को सुबह लगभग 10:00 बजे थाना गोसाईगंज पुलिस को सूचना मिली कि उन्मेदखेड़ा मोड़ के पास एक युवक की हत्या हो गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक पवन रावत (26 वर्ष) पुत्र स्व. शिवराम, निवासी गदियाना, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ की गले पर गंभीर चोट से मौत हो चुकी थी। मृतक ऑटो चालक था।

जांच में सामने आया कि हत्या मृतक के ही गांव का परिचित मोहित रावत (22 वर्ष) पुत्र स्व. बंसीलाल ने आपसी विवाद में की। पुलिस ने आरोपी को आलाकत्ल चाकू सहित हिरासत में ले लिया है। हत्या के कारणों की पड़ताल जारी है।
मृतक के परिजन मौके पर मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति में पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फील्ड यूनिट और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।