लखनऊ में युवक ने स्ट्रीट डॉग के साथ रेप किया, वीडियो वायरल – NGO ने दी तहरीर, कहा- मानवता शर्मसार

Image credit : social media

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पत्रकारपुरम इलाके में एक शर्मनाक और अमानवीय मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने स्ट्रीट डॉग के साथ रेप किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना 7 अगस्त की बताई जा रही है। एनजीओ आसरा द हेल्पिंग हैंड्स की अध्यक्ष चारु खरे ने इस संबंध में गोमतीनगर थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो में साफ दिखी हैवानियत
चारु खरे के मुताबिक, वायरल वीडियो में एक युवक को रात के अंधेरे में स्ट्रीट डॉग के साथ दुष्कर्म करते हुए देखा गया, जबकि दूसरा युवक वहीं खड़े होकर पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहा था। वीडियो की पड़ताल के बाद एनजीओ ने तत्काल पुलिस को सूचित किया।

खाने का लालच देकर बुलाया डॉग
वीडियो बनाने वाले युवक ने बताया कि आरोपी पहले काफी देर तक कुत्तों के आसपास घूमता रहा, फिर खाने का लालच देकर एक डॉग को अपने पास बुलाया और घिनौना कृत्य करने लगा। जब कुछ लोगों ने विरोध किया, तब जाकर डॉग को छोड़ा गया।

पशु-चिकित्सकों ने की जांच
एनजीओ के अनुसार, घटना के बाद पीड़ित डॉग की पशु-चिकित्सकों ने जांच की। उसका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है, लेकिन अन्य कुत्तों के मुकाबले थोड़ा सहमा हुआ है। चारु खरे ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी पर तत्काल सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आलाधिकारियों से मिलकर इस मामले को बड़े स्तर पर उठाएंगी।