लखनऊ: नशे में धुत युवक ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा, पुलिस ने सुरक्षित उतारा!

नशे में धुत युवक ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा

लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक नशे में धुत युवक ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया और करीब 15 मिनट तक हंगामा करता रहा। यह घटना सुदर्शन सिनेमा के पास स्थित नाका चौकी क्षेत्र की है। युवक की हरकतें देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी के अनुसार, युवक की पहचान संतोष नामक व्यक्ति के रूप में हुई है जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश जाने के लिए निकला था और अंबाला से ट्रेन पकड़ने वाला था।

गनीमत रही कि घटना के समय ट्रांसफॉर्मर में बिजली नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने समझा-बुझाकर युवक को नीचे उतारा और थाने ले जाकर पूछताछ की। आगे की जांच जारी है।