लखनऊ प्रदर्शनकारियों का मुख्य अभियंता लखनऊ मध्य के कार्यालय में धरना

राजधानी लखनऊ में बिजली उपकेंद्रों पर काम करने वाले संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को वेतन कटौती के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने लखनऊ मध्य जोन के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में धरना देकर काटे गए वेतन की भरपाई की मांग की।

धरने के चलते शहर के सभी उपकेंद्रों पर कामकाज ठप हो गया। संविदा कर्मचारियों ने बताया कि पिछले महीने उन्होंने सार्वजनिक अवकाश और रविवार को भी काम किया था, लेकिन नवंबर के वेतन में किसी के तीन तो किसी के पांच दिन की कटौती कर दी गई।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनका काटा गया वेतन वापस नहीं किया जाता, वे काम पर नहीं लौटेंगे।