
गोसाईगंज, लखनऊ। दीपावली से पहले लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में मंगलवार को एक जोरदार धमाका हुआ, जब बाइक से पटाखे ले जा रहे जीजा-साले की बाइक सड़क पर पलट गई। हादसे में दोनों के शरीर के चीथड़े उड़ गए और एक गाय की भी मौके पर मौत हो गई। विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए।
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक दीपावली के लिए पटाखे लेकर गांव लौट रहे थे। रास्ते में अचानक सामने आई गाय से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक बेकाबू होकर पलट गई। गिरते ही बाइक पर रखे पटाखों में जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज कई सौ मीटर दूर तक सुनाई दी।
घटना की सूचना मिलते ही गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। एक युवक के शरीर के चीथड़े उड़ गए जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।