
लखनऊ। जीआरपी पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह चारबाग रेलवे स्टेशन से एक 6 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसे मुंबई ले जाकर बेचने की फिराक में था।
जानकारी के अनुसार, बिहार की रहने वाली एक महिला अपनी 6 साल की बच्ची के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची थी। तभी गिरोह के सदस्यों ने उसे बहला-फुसलाकर बच्ची को चोरी कर लिया और फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आलमबाग इलाके से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बच्ची को मुंबई ले जाकर बेचने की योजना कबूल की है। बच्ची को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
जीआरपी एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि गिरोह के तार बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से जुड़े हैं। अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है और पूरे नेटवर्क का खुलासा जल्द किया जाएगा।