
लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रद्द हुए क्रिकेट मैच के टिकटों की राशि दर्शकों को वापस की जाएगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने ऑफलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों के लिए रिफंड को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। तय तिथियों में दर्शक निर्धारित स्थान पर पहुंचकर रिफंड की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
रिफंड की तिथियां व समय
यूपीसीए के अनुसार रिफंड प्रक्रिया 20, 21 और 22 दिसंबर 2025 को संचालित की जाएगी।
समय: सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
स्थान: गेट नंबर-2, बॉक्स ऑफिस, इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
रिफंड प्रक्रिया
स्टेडियम परिसर में विशेष रिफंड काउंटर लगाए जाएंगे। ऑफलाइन टिकट धारकों को स्वयं उपस्थित होकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। दर्शकों को अपने साथ—
मूल फिजिकल टिकट
सरकारी पहचान पत्र (ID) की प्रति
बैंक विवरण
लाना अनिवार्य होगा।
काउंटर पर उपलब्ध रिफंड फॉर्म को सही और पूर्ण जानकारी के साथ भरना होगा तथा भरे हुए फॉर्म के साथ मूल टिकट जमा करना आवश्यक रहेगा। सभी दस्तावेजों की जांच के बाद ही रिफंड की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
रिफंड का माध्यम
सफल सत्यापन के उपरांत टिकट की राशि सीधे दर्शकों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यूपीसीए ने स्पष्ट किया है कि सभी रिफंड दस्तावेजों की जांच के बाद ही जारी किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच रद्द होने से हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए दर्शकों के धैर्य, सहयोग और समझदारी के लिए आभार व्यक्त किया है।