
लखनऊ। किसान संगठन भानु समाज के आह्वान पर मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर शक्ति भवन पहुंचे। किसानों ने 15 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मौजूदा बिजली आपूर्ति ग्रामीण इलाकों की जरूरतों के हिसाब से पर्याप्त नहीं है। खेती किसानी प्रभावित हो रही है, जिससे किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।