विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों दोनों का होगा कोविड टेस्ट
उत्तनर प्रदेश में विधानसभा सत्र 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है ऐसे में सभी विधायकों को करोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा करोना सर्टिफिकेट दिखाए बिना उन्हे विधानसभा में प्रवेश नही मिलेगा। यह प्रक्रिया सभी के लिए अनिवार्य है चाहे वो विधायक हो या विधान परिषद का कोई सदस्य।
आप को बता दें कि कोरोना के मामलों में पूरे देश की तरह उत्त-र प्रदेश में भी काफी गिरावट आई है लेकिन संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतते हुए यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद और विधानसभा के सभी सदस्यों की कोरोना जांच के आदेश दिए हैं। योगी सरकार 19 फरवरी को सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेगी ।
विधानसभा के प्रमुख सचिव ने बजट सत्र शुरू होने के पहले यह पत्र जारी कर दिया है। पत्र में विधायकों से कहा गया है कि वे 14 से 17 फरवरी के बीच अपने जिले में भी कोरोना की जांच करा सकते हैं।