
लखनऊ। सोमवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं के बावजूद राजधानी के लक्ष्मण मेला घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। छठ मैया को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में घाट पर पहुंचे। सिर पर सुप और डाला लिए महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में घाट की ओर जाती नजर आईं।

घाट पर छठ गीतों की मधुर धुन के बीच सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की तैयारियों में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। बारिश के कारण घाट पर फिसलन और कीचड़ के बावजूद लोग धैर्य और श्रद्धा के साथ पूजा-पाठ में लीन रहे।

नगर निगम और प्रशासन की ओर से सुरक्षा और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई थी। पुलिस बल और गोताखोर भी तैनात रहे ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।

स्थानीय दुकानों पर थाल, दीपक, नारियल और प्रसाद खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। कई श्रद्धालु परिवारों के साथ पहुंचे और छठ मैया के गीत गाते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

एक श्रद्धालु ने कहा —
“बारिश हो या ठंड, छठ मैया के प्रति श्रद्धा में कोई कमी नहीं आती, यही हमारी परंपरा और आस्था की ताकत है।”