नवाबों के शहर लखनऊ से रूठा मानसून, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल — 26 जुलाई से राहत की उम्मीद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मानसून की रफ्तार एक बार फिर धीमी पड़ गई है। बुधवार सुबह से ही शहर में तेज धूप और बदलते आसमान के दृश्य देखने को मिले। तेज धूप और हवा में मौजूद नमी के चलते लोग भीषण उमस का सामना कर रहे हैं। अब तक लखनऊ में 190.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य बारिश 220 मिमी होनी चाहिए थी।

मौसम विभाग ने 26 जुलाई को लखनऊ में तेज बारिश की संभावना जताई है, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।

यूपी के अन्य जिलों में भी धीमा पड़ा मानसून
राज्य के अन्य हिस्सों में भी मानसून की चाल सुस्त है। अगले दो दिन तक उत्तर प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से झमाझम बारिश जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 24 जुलाई से पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 25 जुलाई के बाद पूरे प्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय हो सकता है।

1 जून से 21 जुलाई तक प्रदेश में 272 मिमी वर्षा दर्ज हुई है, जबकि सामान्य आंकड़ा 275 मिमी है। यानी अब तक केवल 1 फीसदी की मामूली कमी देखी गई है।