लखनऊ में सिरफिरे आशिक की सनक: आधी रात घर में घुसकर प्रेमिका को मारी दो गोलियां, हालत गंभीर

लक्ष्मी थापा

लखनऊ में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां पारा थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में एक सिरफिरे प्रेमी ने 21 वर्षीय लक्ष्मी थापा को गोली मार दी। आरोपी प्रेमी आकाश कश्यप आधी रात करीब 2 बजे शराब के नशे में युवती के घर में घुसा। पहले लक्ष्मी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, फिर घर का सामान तोड़ दिया। हंगामे के बीच उसने तमंचा निकालकर लक्ष्मी पर दो फायर किए—एक गोली कंधे में और दूसरी हाथ में लगी। इसके बाद वह युवती को कमरे में बंद कर स्कॉर्पियो गाड़ी से फरार हो गया।

आकाश कश्यप

गोली की आवाज और चीख-पुकार सुनकर परिवार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। घायल लक्ष्मी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लक्ष्मी अपनी बहन राधिका और 7 साल की भांजी के साथ किराए के मकान में रहती है। राधिका ने बताया कि लक्ष्मी और आकाश कश्यप के बीच करीब एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों की मुलाकात एक ऑर्केस्ट्रा इवेंट के दौरान हुई थी, जहां से बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आए, लेकिन बाद में लक्ष्मी को पता चला कि आकाश नशे का आदी और आपराधिक प्रवृत्ति का है। इसके बाद उसने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी।

लक्ष्मी द्वारा बात करना बंद करने पर आकाश लगातार अलग-अलग नंबरों से फोन कर उसे परेशान करता था। गुरुवार रात नशे में वह जबरन घर में घुस आया और विवाद बढ़ने पर गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।