
लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित प्रेरणा स्थल परिसर में भेड़ों की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है, जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि भेड़ों ने खराब व सड़ा हुआ खाना खा लिया था, जो प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के बाद परिसर में ही फेंक दिया गया था। इसी के सेवन से उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ ही समय में कई भेड़ों की मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही पशुपालन विभाग, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और भेड़ों को दिए गए चारे व आसपास पड़े खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। मृत भेड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, भेड़ों की देखरेख और उनके भोजन की व्यवस्था में गंभीर लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। यदि जांच में चारा आपूर्ति, सफाई व्यवस्था या पशुओं की निगरानी में किसी स्तर पर गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित ठेकेदार या जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद प्रेरणा स्थल परिसर में साफ-सफाई, कचरा निस्तारण और पशुओं की निगरानी व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रेरणा स्थल का उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था, ऐसे में इस घटना को लेकर प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और खाद्य सामग्री की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।