
लखनऊ, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) प्रतियोगी परीक्षा के मद्देनज़र उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने रविवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए हैं। तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने लखनऊ रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन के प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, पूछताछ कार्यालय सहित विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर व्यवस्था की समीक्षा की और स्टेशन स्टाफ को सतर्क व जिम्मेदार ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और विशेषकर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कई प्रमुख इंतज़ाम किए हैं:
भीड़ नियंत्रण के लिए 65 अतिरिक्त रेलवे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर क्राउड मैनेजमेंट टीमें तैनात हैं।
अतिरिक्त टिकट काउंटर और पूछताछ काउंटर खोले गए हैं ताकि लाइन में लंबा इंतजार न करना पड़े।
सुरक्षा के लिहाज़ से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 50 अतिरिक्त जवानों को स्टेशन पर तैनात किया गया है।
सीसीटीवी कंट्रोल रूम से पूरे स्टेशन परिसर की निगरानी की जा रही है।
यात्रियों को समय पर ट्रेन और प्लेटफॉर्म की जानकारी देने के लिए लगातार उद्घोषणाएं की जा रही हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने कहा कि परीक्षा में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों की सुविधा सर्वोपरि है। स्टेशन पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए हर स्तर पर सक्रियता बरती जा रही है। उन्होंने सभी संबंधित कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे पूरी निष्ठा के साथ अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करें।
रेलवे की इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षार्थी बिना किसी परेशानी के समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें और उन्हें सफर के दौरान कोई असुविधा न हो।