लखनऊ में 232 करोड़ रुपये से तैयार हुआ राष्ट्र प्रेरणा स्थल, 25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

तस्वीर साभार – सोशल मीडिया

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमती के किनारे 232 करोड़ रुपये की लागत से बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस प्रेरणा स्थल का रूप कमल के फूल के आकार में तैयार किया गया है और अब पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम पुख्ता हो चुका है।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल में 65 एकड़ क्षेत्र में डेढ़ लाख लोगों के रैली और कार्यक्रम में शामिल होने की क्षमता है। परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65 फीट ऊंची प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। म्यूजियम ब्लॉक में 5 गैलरी हैं, जहां फोटो, स्टोन म्यूरल्स और डिजिटल पैनल पर लाइव ऑडियो-वीडियो विजुअल्स प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा म्यूजियम में अटल जी की कविताएं, लेख और भाषण प्ले-बैक में सुनाई देंगे।

स्थल पर दो विशाल मंच (600 और 1000 वर्ग मीटर), दो बड़े लॉन, तीन हेलीपैड, और वीवीआईपी व पब्लिक एंट्री गेट तैयार किए गए हैं। मंच पर हाइड्रोलिक लिफ्ट लगाई गई है ताकि बुजुर्ग और दिव्यांग भी आसानी से मंच तक पहुंच सकें।

विशेष जानकारी:

प्रेरणा स्थल के अंदर और बाहर करीब 1000-1000 वाहनों की पार्किंग।

म्यूजियम ब्लॉक 6300 वर्ग मीटर में फैला।

तीनों प्रतिमाओं के निर्माण पर 21 करोड़ रुपये खर्च।

प्रतिमाएं बॉन्ज मेटल से बनीं और स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के कलाकार राम सुतार ने बनाई।

परिसर में जनसंघ के चुनाव चिह्न और कमल के आकार की आकृति भी बनाई गई।

सुरक्षा और व्यवस्थाएँ:

पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद।

श्रमिकों और कर्मचारियों का सत्यापन, डेटा एलडीए और पुलिस द्वारा रिकॉर्ड।

ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से विशेष पहुँच।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल को शहर से बाहर स्थित होने के कारण यातायात प्रभावित नहीं होगा, और यह स्थलीय और डिजिटल प्रदर्शनों के माध्यम से जन शिक्षा एवं प्रेरणा का केंद्र बनकर तैयार हुआ है।