लखनऊ: मौरंग से लदे बेलगाम ट्रक ने रौंदा राहगीर, दर्दनाक मौत के बाद भागा ड्राइवर

लखनऊ, 13 जुलाई। राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज चौकी अंतर्गत हरदोई रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मौरंग से लदे एक बेलगाम हैवी ट्रक ने बजाज शोरूम के सामने एक राहगीर को बेरहमी से कुचल दिया। घटना उस वक्त हुई जब ट्रक को पीछे किया जा रहा था। बैक करते समय युवक ट्रक के पिछले पहियों में फंस गया और कई घंटों तक वही फंसा रहा। अंततः उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीर की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोग जुटे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ठाकुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई। लेकिन मौरंग से लदे भारी ट्रक को उठाने में क्रेन को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।

इस हादसे का वीडियो कवरेज करने पहुंचे एक पत्रकार को बिना बैच वाले एक पुलिस दरोगा ने कवरेज से रोकने की कोशिश की, जिससे मौके पर हल्का तनाव भी देखने को मिला।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक युवक की शिनाख्त की जा रही है।