
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर में सोमवार देर रात हिरण चोरी करने का सनसनीखेज प्रयास सामने आया। घटना उस वक्त हुई जब पांच युवक डियर सफारी क्षेत्र में घुसकर हिरण के बच्चे को चोरी करने की कोशिश कर रहे थे।
सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक पेड़ की बड़ी डाल और रस्सी की मदद से चिड़ियाघर की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए। अंदर जाते ही उन्होंने फंदे के जरिए एक हिरण को पकड़ने का प्रयास शुरू किया। चार युवक मिलकर फंदा कसते ही थे कि तभी डियर सफारी के कीपर ने उनकी हरकत देख ली।
कीपर के शोर मचाते ही आरोपी युवक घबराकर मौके से भाग निकले। वे उसी पेड़ की डाल और रस्सी का इस्तेमाल कर वापस बाहर कूदकर फरार हो गए। घटना की जानकारी तुरंत चिड़ियाघर प्रशासन और पुलिस को दी गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में हिरण चोरी की इस साजिश में शामिल एक आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी चार अज्ञात युवक फरार बताए गए हैं। मामले में इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तारी की।
पुलिस सरगर्मी से फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद चिड़ियाघर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।