
लखनऊ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के तहत थाना कृष्णानगर क्षेत्र में एक बदमाश से मुठभेड़ हुई। पुलिस की सक्रियता के चलते चोरी और नकबजनी की घटनाओं में लिप्त गैंग के लीडर सूरज सोनी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह मुठभेड़ साउथ जोन में हुई, जहां हाल के दिनों में चोरी की कई घटनाएं सामने आई थीं। इन वारदातों के बाद पुलिस ने कई टीमें लगाई थीं और पहले ही गैंग के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका था। अब गैंग लीडर सूरज सोनी को पकड़ने में सफलता मिली है।

मुठभेड़ के दौरान सूरज सोनी के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सूरज सोनी के खिलाफ लखनऊ कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में 17 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह उत्तर प्रदेश के सीतापुर का निवासी है और 2017 में उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था।