Dhurandhar Lyari Town History- धुरंधर की आंधी के बीच ल्यारी टाउन चर्चाओं में – सोशल मीडिया पर रहमान डकैत और अक्षय खन्ना ट्रेंड में

“Lyari Town Karachi – Real story of gangster Rahman Dakait shown in Dhurandhar movie”
“Lyari Town Karachi – Real story of gangster Rahman Dakait shown in Dhurandhar movie”

Dhurandhar Lyari Town History- रणवीर सिंह स्टारर और आदित्य धर निर्देशित फिल्म धुरंधर ने रिलीज़ के बाद से ही धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों का भी जमकर समर्थन मिल रहा है। रिलीज़ के बाद सिर्फ चार दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ का जादुई आँकड़ा छूकर बता दिया कि फिल्म दर्शकों को किस कदर पसंद आ रही है।

जहां फिल्म को रिलीज़ से पहले रणवीर सिंह की फिल्म बताया जा रहा था, वहीं रिलीज़ के बाद पूरी तरह से विलन (रहमान डकैत) के किरदार में अक्षय खन्ना के नाम से जानी जा रही है, जो फिल्म में ल्यारी टाउन के एक दहशतगर्द बने हुए हैं। सोशल मीडिया में रहमान डकैत, अक्षय खन्ना और ल्यारी टाउन- तीनों की जमकर चर्चा हो रही है। ऐसे में हमारे इस आर्टिकल में हम ल्यारी टाउन के बारे में बताएंगे, जो पाकिस्तान में एक बेहद ही कुख्यात जगह है।

फिल्म में दिखाई गई जगह से भी बेहद ख़तरनाक

फिल्म में दिखाई गई जगह से भी बेहद ख़तरनाक ल्यारी टाउन कराची शहर में स्थित (Karachi Lyari) है, जो 6 स्क्वायर किमी के इलाके में फैला हुआ है। 2023 की जनगणना के मुताबिक, यहां करीब 10 लाख लोगों की आबादी रहती है। ल्यारी में बलूच, सिंधी, उर्दू, पश्तून और पंजाबी बोलने वाले लोग बसे हुए हैं। एक समय यह इलाका दहशत का पर्याय कहा जाता था, क्योंकि इस इलाके में रहमान डकैत नाम का एक कुख्यात गैंगस्टर एकछत्र राज करता था, जिसकी दहशत के चलते पाकिस्तान की सरकार भी भयभीत हो गई थी।

यह दौर 80 और 90 के दशक में शुरू हुआ, जब कराची में अपराध बढ़ने लगा था। धीरे-धीरे ल्यारी की तंग गलियों में गैंगस्टर्स का कब्ज़ा होने लगा और यह पाकिस्तान का सबसे खतरनाक इलाका बन गया। इसमें सबसे खौफनाक नाम रहमान डकैत का था, जिसे PPP के कुछ नेताओं ने अपना मतदाता संरक्षक बनाकर अपराध को नियंत्रित करने की कोशिश की। बदले में रहमान को ड्रग्स, हथियार और रंगदारी के धंधे पर खुली छूट मिली। लेकिन जल्द ही रहमान डकैत PPP और पाकिस्तान सरकार के नियंत्रण से बाहर होने लगा। उसकी बढ़ती ताकत और दहशतगर्दी ने सरकार को भी भयभीत करना शुरू कर दिया।

हालांकि साल 2009 में पुलिस मुठभेड़ में ही रहमान डकैत को मार गिराया गया, लेकिन इसके बाद भी ल्यारी टाउन में शांति स्थापित नहीं हो पाई। रहमान डकैत की मौत के बाद अलग–अलग गैंगस्टरों ने ल्यारी इलाके में दहशत बनाना जारी रखा।

2012 में पाक सरकार ने ल्यारी टाउन में चलाया ऑपरेशन

फिर 2012 में पाक सरकार ने ल्यारी टाउन को नियंत्रण में लाने के लिए एक बेहद बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें ल्यारी इलाके में हजारों पुलिसकर्मी और बख्तरबंद गाड़ियां भेजी गईं। कई दिनों तक फायरिंग और धमाकों की आवाज़ गूंजती रही, कई आम नागरिक भी मारे गए। फिर भी कई सालों तक ल्यारी टाउन की दहशत बनी रही।