आठवें माँ भगवती जागरण में भक्ति का उमड़ा सागर — कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

हरदोई।
कोथावा कस्बे में जय माता दी जागरण समिति द्वारा आयोजित आठवां विशाल माँ भगवती जागरण भक्तिभाव से संपन्न हुआ। नहर चौराहा स्थित कुबेर पब्लिक स्कूल के सामने आयोजित इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु पूरी रात भक्ति गीतों पर झूमते रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ चौरासी कोसीय परिक्रमा मेला सचिव महंत संतोष दास खाकी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह राजा मलेहरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद गणेश वंदना, हनुमंत अवतार, पूजन और आरती जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।

कानपुर से आए शनि सरताज म्यूजिकल ग्रुप एंड जागरण पार्टी के कलाकारों ने माँ भगवती के भजनों और झांकियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
गायक अंकित राज ने “शिव गौरा के लाडले गणेश जी” और “तेरा भवन सजा जिन फूलों से” जैसे भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया।
भजन गायिका प्रतीक्षा शुक्ला ने “मैया मेरी शेरोवाली” और “माता है तू जग से न्यारी” जैसे गीतों से श्रोताओं का मन मोह लिया।
वहीं गायक शनि सरताज ने “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी” और “हारा हूं बाबा, पर तुझपे भरोसा है” जैसे भावनात्मक भजनों से कार्यक्रम को चरम पर पहुंचा दिया।

जागरण में राधा-कृष्ण, हनुमान जी, प्रभु श्रीराम, शंकर-पार्वती, नरसिंह अवतार और माँ दुर्गा की सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर शिवम गुप्ता, पवन मिश्रा, लकी शुक्ला, गौरव गुप्ता, अखिलेश शुक्ला, रामकिशोर, राजू गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, आकर्ष गुप्ता, सोनू, राजेंद्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। पूरे कस्बे में भक्ति और श्रद्धा का माहौल छा गया।