माधोगंज मंडी में निर्माण कार्य में धांधली, ठेकेदार द्वारा पीली ईंट का उपयोग — मानक के विपरीत

माधोगंज, हरदोई।गल्ला मंडी माधोगंज में शुरू हुए निर्माण कार्य में ठेकेदार जीतू सिंह की मनमानी खुलकर सामने आ रही है। मानक के अनुरूप अव्वल ईंट की जगह पीली ईंट का प्रयोग हो रहा है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।

जैसे ही सरकारी ठेका मिला, ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने की शिकायतें सामने आने लगीं। पीली ईंट और टरष्ट की सामग्री से निर्माण होने की जानकारी ग्रामीणों और कारोबारियों ने दी, जो नियमों के स्पष्ट विपरीत है।

मामले पर जब जेई शिवकुमार से बात की गई तो पहले उन्होंने कहा— “अभी देखते हैं।” लेकिन शाम को दोबारा बात करने पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा— “दिखवा लेंगे।”
इस तरह का अस्पष्ट और लापरवाही भरा जवाब संदेह को और मजबूत करता है कि कहीं न कहीं ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है।

इससे पहले भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर खबर प्रकाशित हो चुकी है, लेकिन उसका ठेकेदार या जेई पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। यह साफ संकेत देता है कि या तो वरिष्ठ अधिकारी इसकी पूरी जानकारी में हैं, या फिर जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं।

अब बड़ा सवाल यह है कि—

क्या घटिया सामग्री की बजाय मानक अनुरूप ईंट का उपयोग सुनिश्चित कराया जाएगा?

क्या अधिकारियों की मिलीभगत की जांच होगी?

क्या मण्डी सचिव और जिले के जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करेंगे?

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते जांच और कार्रवाई न हुई तो सरकारी धन का खुला दुरुपयोग और निम्नस्तरीय निर्माण भविष्य में बड़ा नुकसान दे सकता है।