मैगलगंज गन्ना समिति की सामान्य निकाय बैठक सम्पन्न, किसानों की शिकायतों पर चर्चा

लखीमपुर खीरी। मैगलगंज गन्ना समिति की सामान्य निकाय की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गन्ना किसानों को अपनी समस्याएं समिति और चीनी मिल के प्रतिनिधियों के सामने रखने का अवसर मिला। किसानों ने सीधे तौर पर घटतौली, उतरवाई और अन्य शिकायतें रखीं।

गन्ना समिति के चेयरमैन राजेन्द्र मिश्र उर्फ पप्पू ने कहा कि किसानों से गन्ना उतरवाई के नाम पर वसूली अब बंद होगी। उन्होंने बताया कि घटतौली रोकने के लिए गेट पर 10 टन का मैनुअल कांटा लगाया जाएगा, ताकि किसान अपने गन्ने की जांच खुद कर सकें। दोनों चीनी मिलें किसानों के हित में कार्य कर रही हैं, और आने वाली दिक्कतों में सुधार किया जाएगा।

राजेन्द्र मिश्र ने यह भी कहा कि समिति में वर्षों से जमे लोग हटाए गए हैं और अब काम करने वाला स्टाफ कार्यरत है। उनका लक्ष्य मिलों के रवैये में सुधार लाना है और विश्वास जताया कि मिलें गन्ना किसानों के हित में मजबूती से काम करेंगी। निदेशक अनुज शुक्ला ने किसानों की समस्याओं को संकलित किया और उनके लिखित जवाब मांगे गए।

बैठक में गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष बृजेश सिंह, आदित्य कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, अंकित त्रिवेदी, अनिल राठौर, अमृतेश अवस्थी, सत्यभान सिंह, चंद्रभान वर्मा सहित सभी निदेशक उपस्थित रहे। इसके अलावा अजबापुर चीनी मिल के जीएम केन, रीजनल मैनेजर और कुंभी मिल के अधिकारी भी मौजूद रहे।