महाकुंभ जैसी उत्कृष्ट सेवाएँ मिलेंगी माघ मेला 2026 में — नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा


📍 रिपोर्ट: राजेश सरकार, अमर भारती, प्रयागराज

प्रयागराज। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि जनवरी 2026 में होने वाले माघ मेला में श्रद्धालुओं को वही उत्कृष्ट सुविधाएँ और व्यवस्था दी जाएंगी जैसी महाकुंभ 2025 में की गई थीं। उन्होंने कहा कि “प्रयागराज आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है, इसे सेवा और व्यवस्था के आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना हमारी प्राथमिकता है।”

शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने नगर विकास और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को माघ मेले की तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है और प्रत्येक स्तर पर स्वच्छता, बिजली और आवासीय सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

बिजली विभाग पर सख्त निर्देश

जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर मंत्री ने कहा कि “बिना वजह किसी का कनेक्शन काटने वाले या छोटे उपभोक्ताओं को परेशान करने वाले बिजली कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए।” उन्होंने ऊर्जा विभाग को निर्देश दिया कि यमुनापार क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए, और खुले इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स को तुरंत कवर किया जाए ताकि जन सुरक्षा बनी रहे।

गृहकर भुगतान में लागू होगा OTS सिस्टम

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने गृहकर भुगतान को लेकर वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना लागू करने का सुझाव दिया, जिस पर मंत्री ने सहमति जताई और कहा कि इससे नागरिकों को हाउस टैक्स जमा करने में सहूलियत होगी।

सफाई कर्मियों और वॉलेंटियर्स की सराहना

मंत्री शर्मा ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों और मिशन शक्ति वॉलेंटियर्स की मेहनत से ही प्रयागराज ने स्वच्छता में पहचान बनाई है। उन्होंने उन्हें सम्मानित करने और प्रोत्साहन देने के निर्देश भी दिए।

1000 करोड़ का पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करें

मंत्री ने बताया कि नगर विकास विभाग ने नव-विस्तारित क्षेत्रों की ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए ऊर्जा विभाग को 1000 करोड़ रुपये की राशि दी है। उन्होंने कहा कि इसका उपयोग सही और पारदर्शी तरीके से किया जाए ताकि शहर के सभी इलाकों में निर्बाध बिजली उपलब्ध हो।

बैठक में शामिल रहे

बैठक में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी, और अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।