नई दिल्ली. मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड ने वर्ष 2020 के लिए एम-स्कॉलर की घोषणा की थी, जिसमे मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम रखा गया था, जो छात्र-छात्राएं बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और वंचित परिवारों से संबंधित हैं। इस कार्यक्रम से पूर्व में मैग्मा द्वारा 400 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा चुकी है जिनमें से कई अपना पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद अपना सफल जीवन यापन कर रहें हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2020 में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 80% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और वंचित परिवारों से आते हैं, जिसकी मासिक आय 10,000 रुपये या इससे कम है, तो ऐसे छात्रों ने छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए आवेदन किया था। इस कार्यक्रम के तहत 100 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। मैग्मा समाज कल्याण में अपने स्तर से अहम भूमिका निभा रहा है और समाज के कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयासरत है। पुरस्कार विजेता “एम-स्कॉलर” कार्यक्रम (मैग्मा सी.एस.आर) का छठा वर्ष मैग्मा “एम-स्कॉलर” 2020 मेरिट सूची में लड़कों से आगे लड़कियां रहीं। मैग्मा छात्रवृत्ति कार्यक्रम के द्वारा अबतक कुछ 500 छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है। इस कर्यक्रम में कुल 1200 छात्र-छात्राओं ने पूछताछ में भाग लिया और 825 छात्रों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। 12 राज्यों से आये उम्मीदवारों में 108 का चयन हुआ है और 8 को प्रतीक्षारत रखा गया है।
चयनित छात्रों की प्रोफ़ाइल
इस कार्यक्रम में सम्मलित छात्र-छात्राएं जिसमें से कुछ तो बोर्ड टॉपर्स थे और कुछ के परिवारों की मासिक आय 3500-6000 थी।
छात्र-छात्राओं की पारिवारिक स्थिति
जिन छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया उनके माता-पिता दैनिक मज़दूरी, वाहन चालक, राजमिस्त्री / साइकिल मरम्मत मैकेनिक, मोबाइल मैकेनिक, दर्जी, किसान आदि के रूप में काम करते हैं।
“एम-स्कॉलर” परियोजना में निवेश के माध्यम से मैग्मा जो गरीब आर्थिक पृष्ठ भूमि से मेधावी छात्र-छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, ‘सबसे छोटे सपने में निवेश’ के आदर्श वाक्य का पालन कर रही है।’ 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बीच लगभग 50% बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं और हमारा ध्यान उन्हें मुख्य धारा की शिक्षा में वापस लाने का होता है। जिनमें से कई पहले से ही अपने पेशेवर करियर के लिए आकर्षक कॉर्पोरेट असाइनमेंट प्राप्त कर रहे हैं। हम राष्ट्र की उन्नति में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारे सभी पूर्व छात्र आने वाले दिनों में उपलब्धि हासिल करने वाले, विचारक, नव-प्रवर्तक और स्पष्ट लीडर बनजाएंगे”।
मैगमाफिन कॉर्प लिमिटेड सीएसआर के प्रमुख कौशिक सिन्हा ने सूची की घोषणा करते हुए कहा, “गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एक सफल को राष्ट्र की रीढ़ बताया।