
बाराबंकी। रामनगर तहसील स्थित पौराणिक स्थल श्री लोधेश्वर धाम में इस वर्ष महादेवा महोत्सव 2025 (अगहनी मेला) का भव्य आयोजन 17 से 23 नवम्बर तक किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं मेला कमेटी के सदस्यों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि महोत्सव को जिले की सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यटन पहचान के अनुरूप दिव्य और भव्य रूप में प्रस्तुत किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह सात दिवसीय आयोजन श्रद्धा, संस्कृति और जनभागीदारी का प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव में स्थानीय कलाकारों और सांस्कृतिक समूहों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि क्षेत्रीय परंपरा और लोकसंस्कृति को पहचान मिले। उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, प्रकाश, पेयजल, चिकित्सा, झूला-मनोरंजन क्षेत्र, प्रदर्शनी और एलईडी प्रचार व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि मेला क्षेत्र में बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन व आपातकालीन चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। छुट्टा जानवरों की रोकथाम, तालाबों की सफाई, अस्थायी हैंडपंप, शौचालयों की मरम्मत और वाटर टैंकर की व्यवस्था समय से पूरी की जाए। उन्होंने शासन की योजनाओं के प्रचार हेतु एलईडी वैन, बैनर और होर्डिंग लगाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि महादेवा महोत्सव की सफलता जनसहभागिता से ही संभव है। ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं से सहयोग का आह्वान करते हुए डीएम ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि जिले की सांस्कृतिक और पर्यटन गरिमा का प्रतीक भी बनेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल, एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ गरिमा पंत, निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी और मेला कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे।