
हजारों दर्शकों की मौजूदगी में नेपाल, पंजाब, कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान सहित कई प्रदेशों के पहलवानों ने दिखाया दम-खम
रामनगर (बाराबंकी)।
श्री लोधेश्वर महादेव धाम, रामनगर में आयोजित महादेवा महोत्सव 2025 के अंतर्गत दंगल कार्यक्रम छठे और सातवें दिवस पर पूरे जोश के साथ संपन्न हुआ। दंगल मैदान में हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने देश–विदेश के नामी पहलवानों की कुश्तियों का भरपूर आनंद लिया। दांव-पेच, शक्ति, तकनीक और रोमांच से भरपूर मुकाबलों ने महोत्सव में रौनक बढ़ा दी।
नेपाल के लकी थापा की दमदार शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत महंत बाबा की मौजूदगी में नेपाल के लकी थापा और आगरा के सूरज पहलवान के बीच मुकाबले से हुई। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में लकी थापा ने जीत हासिल की।
इसके बाद गोरखपुर के धर्मेंद्र पहलवान और सहारनपुर के परवेज पहलवान ने अपनी तकनीक और ताकत से दर्शकों का मन मोह लिया।
दिल्ली और कश्मीर के पहलवानों ने किया मैदान पर कब्जा
एक रोमांचक मुकाबले में बस्ती के गट्टू पहलवान को मात देते हुए दिल्ली के मोनू पहलवान विजयी रहे।
इसी क्रम में राजस्थान के सोनू पहलवान और कश्मीर के मूरा पहलवान के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें मूरा पहलवान ने जीत दर्ज की।
विशेष मुकाबला: ₹51,000 की कुश्ती में नवाज अली ने मारी बाज़ी
महादेवा महोत्सव का सबसे आकर्षक मुकाबला पंजाब के नवाज अली और राजस्थान के मोनू पहलवान के बीच 51,000 रुपये की विशेष कुश्ती रही।
रोमांच से भरपूर मुकाबले में शानदार दांव-पेच दिखाते हुए नवाज अली ने जीत अपने नाम की।
सातवें दिवस पर 15 जोरदार मुकाबले
शनिवार को महोत्सव के सातवें दिन कुल 15 रोमांचक कुश्तियाँ आयोजित हुईं।
इनमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, बहराइच, गोंडा, लखनऊ सहित कई जिलों और प्रदेशों के नामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। दर्शकों का उत्साह पूरे दिन चरम पर बना रहा।
सुरक्षा, व्यवस्था और मंच संचालन बेहतरीन
दंगल मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
ड्रोन कैमरों की निगरानी
पुलिस बल की तैनाती
फायर ब्रिगेड व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद
मंच संचालन में राष्ट्रीय एनाउंसर हनुमान जायसवाल, कमेंटेटर कालू पहलवान, जल्लाद सिंह, भूरा, मोहसिन, मुल्तानी, मनीष और अन्य दिग्गजों की अहम भूमिका रही।
आयोजन को सफल बनाने में सौरभ दास, अभय प्रताप सिंह, कालू पहलवान समेत पूरी टीम सक्रिय रही।
इस अवसर पर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, निर्मल मिश्रा, प्रखर अवस्थी सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।