
रामनगर (बाराबंकी)। आगामी नवंबर में होने वाले सात दिवसीय महादेवा महोत्सव को और भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल और तहसीलदार विपुल कुमार सिंह की पहल पर मंगलवार को ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों, सचिवों, एडीओ और बीडीओ के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में महोत्सव को बेहतर बनाने के लिए सभी ग्राम प्रधानों से क्रमवार सुझाव लिए गए। किसी ने पौराणिक महत्व वाले स्थल पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही तो किसी ने झूला, सर्कस और मौत का कुआं जैसे आकर्षक कार्यक्रम जोड़ने का सुझाव दिया। कई प्रधानों ने कहा कि मनोरंजन के साधन तो हों लेकिन फूहड़ता न हो ताकि परिवार सहित सभी लोग महोत्सव का आनंद उठा सकें।
एसडीएम गुंजिता अग्रवाल ने कहा कि “महादेवा महोत्सव आप सभी का है। इसके आयोजन में सभी ग्राम प्रधानों और क्षेत्रवासियों की सहभागिता से इसे और भव्य बनाया जाएगा।” उन्होंने आश्वासन दिया कि सुझावों के आधार पर ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी और महोत्सव से पहले एक बार फिर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
प्रधानों ने इस पहल की सराहना की और बेहतर आयोजन में हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया। बैठक में बीडीओ जितेंद्र कुमार, एडीओ पंचायत अभय शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष राम कुमार मिश्रा, देवी शरण, विवेक सिंह, विनोद कुमार यादव, मुजीब सहित कई प्रधान मौजूद रहे।