महादेवा शिव मंदिर में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, शिव भक्तों पर बरसी आस्था की खुशबू!

रामनगर, बाराबंकी। महाभारत कालीन प्राचीन शिव मंदिर महादेवा में सावन माह के पावन अवसर पर आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को श्रद्धालुओं और कांवरियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई गई।

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इससे पहले यह आयोजन जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में भी हो चुका है।

मंदिर के मुख्य पुजारी वीरेंद्र कुमार अवस्थी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह श्रद्धालुओं के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता का परिचायक है। महादेवा शिव मंदिर, जो महाभारत काल से जुड़ा माना जाता है, में हर साल लाखों श्रद्धालु कांवर यात्रा कर नंगे पांव पहुंचते हैं और भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं।

श्रद्धालु लोटे में जल, बेलपत्र और पुष्प लेकर “बम बम भोले” व “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ मंदिर पहुंचते हैं, जिससे पूरा वातावरण शिवमय हो उठता है।

पुष्प वर्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मौके पर उप जिलाधिकारी विवेकशील यादव, तहसीलदार विपुल सिंह, क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।