महज 15 दिन में बनी सड़क उखड़ी, पीडब्ल्यूडी पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप तेज

लखीमपुर खीरी। जिले के ब्लॉक लखीमपुर की ग्राम पंचायत कोढ़ैय्या में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करीब 15 दिन पहले बनाई गई सड़क का घटिया निर्माण अब खुलकर सामने आ गया है। सड़क पर डाली गई बजरी निर्माण के कुछ ही दिनों बाद उखड़ने लगी, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की गुणवत्ता बिल्कुल मानक के अनुरूप नहीं रखी गई और कम तारकोल व घटिया सामग्री का प्रयोग करके निर्माण कराया गया।

स्थानीय निवासियों के अनुसार सड़क निर्माण के बाद पांच दिन के अंदर ही बजरी उखड़कर अलग होनी शुरू हो गई। सड़क पर गड्ढे भी दिखने लगे। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद ठेकेदार मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में सड़क पर झाड़ू लगवाकर उखड़ी बजरी हटवा दी। इसके बाद जहां-जहां गड्ढे दिखे, वहां अस्थायी पैचवर्क से भराई करा दी गई, ताकि खराब स्थिति छिपाई जा सके।

ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव को सड़क की सौगात दी, लेकिन भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। निर्माण में गुणवत्ता की पूरी तरह अनदेखी की गई। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए और भुगतान रोक दिया जाए।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर महज एक हफ्ते में सड़क की यह हालत है, तो पांच साल की गुणवत्ता अवधि का दावा पूरी तरह संदेह के घेरे में है। लोगों ने साफ कहा कि सड़क मानक के अनुरूप नहीं बनी और यह ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी।