महाराज सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित सहायक उपकरण वितरण शिविर, दिव्यांगजनों को मिला सहारा


बहराइच। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई जी की जन्म जयंती के अवसर पर सुशासन सप्ताह के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के तहत गुरुवार को महाराज सिंह इंटर कॉलेज में सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सांसद बहराइच डॉ. आनंद कुमार गोड़ ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र एवं अन्य अतिथियों के साथ चिन्हित पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए।
कार्यक्रम में कुल 60 नग ट्राईसाइकिल, 60 जोड़ी बैसाखी, 20 नग व्हीलचेयर, 10 नग श्रवण यंत्र (कान मशीन) सहित अन्य सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को प्रदान किए गए। अतिथियों ने इस अवसर पर दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए सरकार की योजनाओं को उनके जीवन में सहायक बताया। कार्यक्रम के अंत में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मंजरी भारद्वाज द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित दिव्यांगजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।