कोसीकला में श्री महाराजा अग्रसेन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का भूमि पूजन सम्पन्न

गंभीर बीमारियों का प्राकृतिक चिकित्सा से होगा इलाज: माधव दास मोनी बाबा

कोसीकला। महाराजा श्री अग्रसेन मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री अग्रसेन आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का भूमि पूजन शनिवार को विधिविधान से सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम बठैन रोड स्थित प्रस्तावित चिकित्सा केंद्र परिसर में आयोजित किया गया।

भूमि पूजन का शुभारंभ बृजभूषण मंदिर के महंत माधव दास मोनी बाबा ने अपने कर-कमलों से किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा गंभीर बीमारियों के उपचार में अत्यंत प्रभावी है और यह केंद्र कोसीकला एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का नया द्वार खोलेगा। उन्होंने इसे महाराजा अग्रसेन मानव सेवा संस्थान की “अनूठी और जनकल्याणकारी पहल” बताया।

पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल एवं मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने कहा कि यह केंद्र आम जनता के लिए सुलभ, किफायती और प्रभावी आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक उपचार उपलब्ध कराएगा, जिससे गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संज़ीव अग्रवाल, संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नरेश मंगला, संयोजक डॉ. अनुराग अग्रवाल, अध्यक्ष अतुल अग्रवाल, मंत्री प्रवीण कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल मंगला, तनिष्क मंगला, अजय मंगला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।