तीर्थनगरी में निकली महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा

– अग्रबंधुओं ने महाराजा अग्रसेन की आरती उतारकर किया नमन

वृन्दावन। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा मंगलवार सायंकाल धर्मनगरी वृन्दावन में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का नगरवासियों एवं अग्रबंधुओं ने पुष्पवर्षा और आरती उतारकर भव्य स्वागत किया। संपूर्ण धर्मनगरी महाराजा अग्रसेन के जयकारों से गूंजायमान हो उठी।

सायं लगभग 5 बजे गोपीनाथ बाजार से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। अग्रबंधुओं ने डोले में विराजमान महाराजा अग्रसेन का माल्यार्पण कर नगरभर में आरती उतारी। शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान गणेश का डोला, मां दुर्गा एवं राधाकृष्ण की झांकियां थीं। अग्र समाज की बालिकाओं ने मनमोहक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। घोड़ों पर सवार अट्ठारह राजकुमारों की शोभा देखते ही बन रही थी। इनके पीछे महाराजा अग्रसेन की पत्नी नागकन्या माध्वी जी तथा स्वयं महाराजा अग्रसेन का डोला चल रहा था।

यह शोभायात्रा गोपीनाथ बाजार से होती हुई रंगजी मंदिर मार्केट, नगर निगम चौराहा, अनाज मंडी, सीएफसी चौराहा, पुराना बजाजा, प्रताप बाजार, रेतिया बाजार, लोई बाजार, बनखण्डी महादेव, अठखंभा, बांकेबिहारी मंदिर मार्ग से होती हुई मोर भवन के निकट दिल्ली वाली धर्मशाला पर संपन्न हुई।

बैंड-बाजों और नफीरी की धुन पर अग्रबंधु थिरकते हुए जयकारे लगाते चल रहे थे। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, बसेरा ग्रुप के चेयरमेन रामकिशन अग्रवाल, संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल गया वाले, राधेश्याम अग्रवाल, जयंती संयोजक आलोक बंसल, भीमसेन अग्रवाल, अजय मूर्ति वाले, अनिल बंसल, वरुण अग्रवाल पानीगांव वाले, गिरीश सराफ, अतुल गोयल, अंशु बजाज, धनेंद्र अग्रवाल, राम डेरा वाले सहित अनेक अग्रबंधु मौजूद रहे।