अमर भारती : विश्व पोलियो दिवस पर शहर के रोटरी क्लब अलीगढ़ लाॅक सिटी व नगर निगम के संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप नन्नें मुन्नें बच्चों, एनसीसी कैडेट, एनसीसी बैड़, आरएएफ टीम विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ विशाल जागरूकता रैली अलीगढ़ को स्वच्छ और पोलियो मुक्त बनाने के लिये निकाली गयी। शहर को स्वच्छ व पोलियो मुक्त बनाने के लिये नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अरूण जैन, क्लब सिटी के अध्यक्ष चेतन पाण्डे ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली, गांधी पार्क बस स्टैण्ड से शीशियापाड़ा, मानिक चैक से अचल ताल से दुबे का पड़ाव से जीटी रोड होते हुये गांधी पार्क बस स्टैण्ड से गांधी पार्क तक निकाली गयी।
रैली को सम्बोधित करते हुये नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा विश्व पोलियो दिवस पर संकल्प ले न गंदगी करेगें और न गदंगी करने देगें क्योकि यदि भारत देश होगा स्वच्छ तभी भारत बनेगा पोलियो मुक्त उन्होनें कहा कि पोलियो की तरह पाॅलीथीन मुक्त बनाने का संकल्प हर भारतीय को लेना होगा।वही रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अरूण जैन एव़ क्लब सिटी के अध्यक्ष चेतन पाण्डे ने संयुक्त रूप से रैली में शामिल लोगां को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।