
फतेहपुर-बाराबंकी। नगर क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर भव्य शोभायात्रा और आकर्षक झांकी का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का उद्देश्य राष्ट्रगौरव, वीरांगना के अदम्य साहस और भारतीय संस्कृति के गौरव को जन-जन तक पहुँचाना रहा। झांकी के माध्यम से विद्यार्थियों ने रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य का जीवंत प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक लाल बहादुर वर्मा और प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा द्वारा ध्वज पूजन और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद शोभायात्रा विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर तहसील चौराहा, बाईपास, पटेल चौराहा, सट्टी बाजार चौराहा, मुशीगंज बाजार और महावीर मार्ग से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत झांकी में रानी लक्ष्मीबाई के पराक्रम, मातृभूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़े गए उनके शौर्यपूर्ण संग्राम का मनोहारी चित्रण किया गया। नगर वासी झांकी को देख अभिभूत हुए। छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए “भारत माता की जय” और “लक्ष्मीबाई अमर रहें” के गगनभेदी जयघोष से संपूर्ण वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को जलपान कराया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के क्षेत्रीय पदाधिकारी, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन की सराहना की।