भाजपा नेता अमरजीत मिश्र ने की लखनऊ में योगी से मिलकर शर्जिल उस्मानी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग
लखनऊ। पुणे के यलगार परिषद में हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय के शर्जिल उस्मानी के खिलाफ महाराष्ट्र भाजपा के प्रतिनिधि अमरजीत मिश्र ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उसकी गिरफ्तारी की मांग उठाई। जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री ने जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने उत्तर प्रदे्श के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शर्जिल उस्मानी की गिरफ्तारी की मांग बुधवार को थी ।मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को लिखे पत्र में पाटिल ने कहा है कि पुणे में हुए एल्गार परिषद में शर्जील उस्मानी ने हिन्दू समाज को सड़ा हुआ कहा था और संविधान विरोधी भाषण करके लोगों को भड़काया, जिससे महाराष्ट्र सहित पूरे देश के हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
शुक्रवार को मुंबई प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ने लोक भवन में योगी आदित्यनाथ से मिल कर उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणविस व महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रकांत पाटिल का पत्र सौंपा ।योगी ने मिश्र से दो टूक शब्दों में कहा कि अपराधी व देशद्रोही लोगों को प्रदेश में रहने नहीं दिया जायेगा।उनकी असली जगह जेल के सीखचों के भीतर है।
पाटील ने मुख्यमंत्री योगी को लिखे पत्र में कहा है कि शर्जील उस्मानी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी इलाके का मूल निवासी है। उसके दिए हुए देश, समाज व धर्म विरोधी बयानों को 7 दिन हो चुके हैं, लेकिन महाराष्ट्र के साढ़े 12 करोड़ लोगों का विश्वास है कि प्रदेश की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार शर्जील के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही करने नहीं करने वाली है। जबकि शर्जील के बयानों से समस्त देश व प्रदेश की जनता दुःख के साथ साथ अत्यंत गुस्से में भी है। इसलिए शर्जील उस्मानी के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस को जल्द से जल्द एफ़आईआर दर्ज करने और उसे शीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दें। मुख्यमंत्री योगी से महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष पाटिल ने महाराष्ट्र सहित पूरे देश के हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है और यह भी कहा है कि इस केस की मिसाल पूरे देश को मिलनी चाहिए ताकि आगे कोई ऐसे शब्दों का प्रयोग करने की हिम्मत न करे।
उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र शर्जील उस्मानी ने 30 जनवरी 2021 को पुणे में एल्गार परिषद के एक कार्यक्रम में हिन्दू समाज को लेकर अत्यंत अपमानजनक बातें कही थी। शर्जील ने लोगों को भड़काते हुए कहा था कि आज का हिन्दू समाज सड़ चुका है। इसी के साथ समाज में द्वेष फ़ैलाने की नीयत से उसने कई और ऐसी बातें भी कहीं थीं। पाटिल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और देश की संवैधानिक संस्थाओं के विरुद्ध इस प्रकार की भाषा का प्रयोग राष्ट्र द्रोह से कम नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से कहा है कि शर्जील की बयानबाजी से महाराष्ट्र सहित पूरे देश के हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसलिए उसके खिलाफ तत्काल एफ़आईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार करने की मांग की है।
मिश्रा ने कहा है की जब शर्जिल के बयान का वीडियो पूरे देश में वायरल हो रहा हो,दुनिया भर के हिन्दू इस बात को लेकर गुस्से मे हैं।ऐसे में महाराष्ट्र के गृह मंत्रि अनिल देशमुख कह रहे हैं कि वे शर्जिल के बयान का अध्ययन करेंगे और फिर क्या कार्रवाई करनी है,वह निश्चित करेंगे।