महर्षि वाल्मीकि के आदर्श आज भी समाज के लिए पथ प्रदर्शक – जयवीर सिंह

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में भक्ति, आस्था और संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिला। प्रदेश के सभी 75 जिलों में जिला प्रशासन और राज्य सरकार के सहयोग से विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी लखनऊ में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया। इसी के साथ प्रदेशभर के मंदिरों में यह पाठ आरंभ हुआ। मंत्री ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के उपरांत मंत्री जयवीर सिंह राज्यसभा सांसद बृजलाल के साथ जानकीपुरम स्थित गौतम बुद्ध विहार कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों को वाल्मीकि सम्मान प्रदान किया।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि “माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में सभी जिलों के देव मंदिरों और वाल्मीकि स्थलों पर अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड, वाल्मीकि रामायण पाठ, भजन-कीर्तन, दीप प्रज्ज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और लोक आस्था की जड़ों को सशक्त करते हैं।”

उन्होंने बताया कि अयोध्या में भगवान राम की नगरी में महर्षि वाल्मीकि जी के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है। साथ ही, संगीत नाटक अकादमी में वाल्मीकि प्रेक्षागृह, स्मारक, पुस्तकालय और छात्रावास की योजनाएं संचालित हैं, जो समाज में गौरव और सम्मान की भावना को बढ़ाती हैं।

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा चित्रकूट के लालापुर स्थित वाल्मीकि तपोस्थली पर भव्य प्रतिमा और पर्यटन विकास कार्य किए जा रहे हैं। वहां भी अखंड रामायण पाठ और वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि वाल्मीकि जी से संबंधित स्थलों का विकास, प्रचार-प्रसार और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक इन स्थलों से जुड़ें।

मंत्री ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ सांस्कृतिक विरासत और विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है।”

अंत में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने प्रदेशवासियों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि “महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज में सद्भाव, समानता और सांस्कृतिक एकता को मजबूत बनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”